दिल्ली-नोएडा से हरियाणा जाने वालों के बचेंगे 2 घंटे, कल से चालू होगा ये 6 लेन का नया हाईवे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/12 नवंबर: दिल्ली-नोएडा से वाया फरीदाबाद हरियाणा में एंट्री करने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। कालिंदी कुंज से आगे आगरा नहर पर पुल और छह लेन का नया हाईवे बनकर तैयार है। बीते शुक्रवार को इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। 12 नवंबर से इसे आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार इससे बड़ी संखया में लोगों को फायदा मिलेगा। बता दें ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार इस छह लेन के हाईवे से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले करीब एक लाख वाहन चालकों को रोजाना आवाजाही में आसानी होगी। अभी तक लोग मथुरा रोड से होते हुए बदरपुर बॉर्डर का यूज करते हैं। अब इस नए छह लेन के हाईवे से लोगों के करीब 2 घंटे तक बचेंगे।
मथुरा रोड पर जाम होगा कम
जानकारी के अनुसार इससे चालकों का पेट्रोल का खर्च कुछ कम होगा, इसके अलावा पॉल्यूशन कम करने में भी मदद मिलेगी। बता दें मथुरा रोड पर अक्सर पीक आवर्स में जाम रहता है। यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। अब इस रोड पर वाहनों की संखया कुछ कम होगी। वाहन नए हाईवे पर डायवर्ट होंगे, जिससे जाम कम करने में मदद मिलेगी। इमरजेंसी के समय घटनास्थल पर मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी।
अपोलो अस्पताल से होकर मीठापुर जाना होगा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नए छह लेन हाईवे पर जाने के लिए वाहन चालकों को मथुरा रोड से उतरकर अपोलो अस्पताल फिर जसौला होकर मीठापुर जाना होगा। फिर यहां से हाईवे पर चढक़र लोग सोहना तक जा सकते हैं। हाईवे डीएनडी से शुरू होकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सोहना तक बनाया जा रहा है, फिलहाल इसका मीठापुर से आगे का हिस्सा ही खोल जा रहा है।
————-

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड