पंजाब/यूटर्न/3दिसंंबर: बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पिछले दिनों पंजाब के एक कट्टपंथी सिख ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने उन्हें पंजाब आने की चुनौती देते हुए कहा था कि तुझे मार डालेंगे। इस बीच अब एक निंहग सिख ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। निहंग सिख हरजीत सिंह रसूलपुर ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इस मुलकाता में धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है। उन्होंने हरमंदिर साहिब को लेकर कुछ नहीं कहा था। उन्होंने तो संभल के हरि हर मंदिर का उल्लेख किया है। बाबा से बातचीत के बाद संतोष जाहिर करते हुए हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हरजीत रसूलपुर ने कहा कि पंजाब में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर ना उकसाया जाए।
बाबा को दी थी ये धमकी
बता दें कि पंजाब के कपूरथला जिले में सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने धमकी देते हुए कहा था कि बागेश्वर धाम के साधु ने कहा है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर मनाएंगे। परवान ने धीरेंद्र शास्त्री को धमके देते हुए कहा था कि एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा था। बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझसे भी टकराएंगे और चाहे जैसे मर्जी, तुझे भी मार डालेंगे। बाबा के समर्थन में उतरा निहंग सिखवहीं बाबा से मुलाकात करने के बाद हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जी का जो वीडियो वायरल किया जा रहा है कि भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। खालिस्तानी पंजाब के लोग को भडक़ा रहे हैं। पंजाब में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर ना उकसाएं। निहंग सिख ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने इस वीडियो में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक… रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए।
————–
पंजाब के लोगों को भडक़ा रहे खालिस्तानी… पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिला ये निंहग सिख, जानें क्या कहा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : जिला अदालत में पेंडिंग है एक लाख से ज्यादा केस
Nadeem Ansari
कुरुक्षेत्र में मजदूरीपेशा व्यक्ति का पीट-पीटकर कत्ल
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari