कुरुक्षेत्र के लाडवा इलाके में किसान नेता की छाती में दो गोलियां मारकर आरोपी फरार, वारदात की वजह साफ नहीं
कुरुक्षेत्र 24 फरवरी। हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘राम-राज’ का नतीजा बताया था। अब दूसरी बार सैनी सरकार के कार्यकाल में लुटेरों-बदमाशों के हौंसले भी लगातार बुलंद हैं। लाडला इलाके में किसान नेता जयप्रकाश को घर में घुसकर गोलियां मार दी गई्ं। यहां काबिलेजिक्र है कि जिस लाडवा एरिया में यह वारदात हुई, वह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विधानसभा क्षेत्र है।
ऐसे ही माहौल में बेखौफ बदमाशों ने कुरुक्षेत्र के लाडवा इलाके में किसान नेता की छाती में गोलियां मार दीं। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने किसान नेता के घर आकर गेट खटखटाया। किसान नेता ने गेट खोला तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उन पर सीधी फायरिंग कर दी। किसान नेता गोली लगने से जमीन पर गिर गए। फायरिंग की आवाज सुन परिवार के लोग भी गेट की तरफ दौड़े। यह देख बदमाश बाइक पर बैठकर भाग गए। किसान नेता को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआी रेफर किया गया। वारदात के बाद एसपी वरुण सिंगला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
पुलिस के मुताबिक, लाडवा के बदरपुर गांव के जयप्रकाश (50 वर्ष) अन्नदाता किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं। उसके पास करीब 5 एकड़ जमीन है। वह पशुओं की खरीद-फरोख्त का भी काम करते हैं। सोमवार सुबह 7 बजे किसी ने उसके घर का गेट खटखटाया। जैसे ही जयप्रकाश ने गेट खोला तो बाहर खड़े दो युवकों में से एक ने उस पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां जयप्रकाश की छाती में लगीं। वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक से भाग गए।
डॉक्टरों ने गंभीर घायल किसान नेता को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत बिगड़ती देख बाद उनको चंडीगढ़ पीजीआइई रेफर कर दिया। थाना लाडवा के एसएचओ कुलदीप सिंह घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। वैसे शुरुआती जांच में रंजिश का मामला लग रहा है।
————-