ऐसे ही आगे बढ़ेगी बेटी ? कंफर्म टिकट लेकर ट्रेन में सो रही थी आईआईटी की स्टूडेंट, टिकट चैकर ने बदसलूकी की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब मेल का हादसा, आधी रात आए टिकट चैकर ने खींचा छात्रा का चादर-कंबल, फिरोजपुर रेल डिवीजन में कंप्लेंट

फिरोजपुर 27 फरवरी। पंजाब मेल ट्रेन में एक टिकट निरीक्षक की ओर से आईआईटी दिल्ली की छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। छात्रा के पास एसी थर्ड क्लास की कंफर्म टिकट थी। इसके बावजूद टिकट चैकर ने रात डेढ़ बजे सो रही छात्रा का कंबल और चादर खींच लिया गया। उसे अकेली देख आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी भी की।

फरीदकोट निवासी ने इस मामले में रेलवे को शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी (19) आईआईटी दिल्ली में पढ़ती है। पांच फरवरी को उनकी बेटी ने फरीदकोट से पंजाब मेल ट्रेन दिल्ली के लिए पकड़ी थी। बेटी का कोच नंबर बी-वन, थर्ड एसी और सीट नंबर-27 थी, जो कंफर्म टिकट थी। उनकी बेटी अपनी सीट पर सो रही थी।

देर रात लगभग डेढ़ बजे टिकट निरीक्षक कोच में आया और उनकी बेटी का कंबल व चादर खींच दी। उसके बाद उससे बहसबाजी करने लगा और उसे उसकी सीट से उठाने लगा। जब लड़की ने कहा कि उसका टिकट कंफर्म है तो आरोपी गुस्से में उसे भला बुरा बोलने लगा। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

लड़की के पिता के मुताबिक उनकी रेलमंत्री से मांग है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस तरह कोई बेटी अकेली ट्रेन में सफर नहीं कर सकती है। इस तरह की कई शिकायतें फिरोजपुर मंडल कार्यालय में पेंडिंग पड़ी हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

—————

Leave a Comment