ये तो हद हो गई : लुधियाना पुलिस ने दबोचा वसूली करने वाला शातिर फर्जी सब-इंस्पेक्टर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फर्जी आईडी और वर्दी बरामद, मेडिकल स्टोर्स, लॉटरी वालों, गैस सप्लायर से करता था वसूली

लुधियाना 26 जून। पुलिस ने यहां एक शातिर नौसरबाज को दबोच लिया। जो नकली आईडी और वर्दी के बल पर खुद को सब-इंस्पेक्टर बता लोगों से पैसा वसूलता था।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान छावनी निवासी अनमोल सिद्धू के तौर पर हुई। बताते हैं कि 25 जून को एएसआई जसपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। वंजाली होटल के बाहर उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अनमोल सिद्धू खुद को पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बताता है। उसके पास पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड भी है। वह वर्दी का रौब दिखा मेडिकल स्टोर, लॉटरी वाले और गैस रिफिल करने वालों से अवैध वसूली का धंधा कर रहा है।
शातिर अनमोल दुकान वालों से पुलिस के नाम पर वसूली करता था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक इनोवा कार भी बरामद की। आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल भी मिला। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके द्वारा की वारदातों की पूरी डिटेल हासिल हो सके।
—————

Leave a Comment