watch-tv

चुनावी-चक्कर : ये अंदर की बात है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी के मखौल उड़ाने पर आप का तकनीकी पलटवार

अपने विधायकों से ही करानी शुरु कर दीं हैं एफआईआर

 

पंजाब के आप विधायक खरीदने के लिए

विदेश से ऑफर-कॉल्स आने का मामला

 

लुधियाना/यूटर्न/30 मार्च। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को भाजपा जॉइन करने पर करोड़ों रुपये का ऑफर देने का दावा किया था। लोकसभा चुनाव के चलते इस मुद्दे पर सियासी-माहौल गर्म हो गया था। इस लेकर भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने आप का मखौल उड़ाते हुए ‘काउंटर-अटैक’ किया था। वहीं, इस मुद्दे को चुनावी माहौल में पूरी तरह सियासी-धार देने के लिए अब आप ने ‘तकनीकी-पलटवार’ कर दिया है।

जानकार सूत्र बताते हैं कि आप के रणनीतिकार बखूबी वाकिफ थे कि बीजेपी इस मामले में अपने प्रचार-तंत्र के जरिए उनका मखौल उड़ा मुद्दे की धार खत्म करना चाहेगी। लिहाजा आप की तरफ से खुद सीएम ने मोर्चा संभाला। उनके इशारे पर ही बीजेपी के नाम पर ऑफर-कॉल्स के दावे करने वाले विधायकों को एक्टिव किया गया। झटपट दो विधायकों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दीं। पुलिस ने भी बिना देरी किए मामले दर्ज कर जांच-पड़ताल भी शुरु कर डाली।

 

लुधियाना और जलालबाद में

विधायकों ने कराए केस दर्ज

लुधियाना में साउथ विधानसभा हल्के की विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनको 5 करोड़ रुपये और लोकसभा टिकट की पेशकश की गई। बकौल छीना, कुछ दिन पहले उन्हें नामालूम नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली का सेवक सिंह बता भाजपा में शामिल होने के लिए 5 करोड़ रुपए और लोस टिकट की पेशकश की। कॉलर ने उनसे पूछा कि अगर लोस टिकट नहीं चाहिए तो  पार्टी में कोई पद मिल जाएगा। उसने हाईकमान से मीटिंग के लिए दिल्ली आने को भी कहा। हालांकि, उसने किसी नेता का नाम नहीं लिया।

जबकि जलालाबाद से आप विधायक कंबोज ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें चार दिन पहले विदेशी फोन कॉल आई थी। कॉलर ने अपना सेवक सिंह बता 25 करोड़ लेकर आप छोड़ बीजेपी जॉइन करने को दबाव बनाया। साथ ही कड़ी सुरक्षा व लोस चुनाव टिकट देने का ऑफर किया।

तंज कसा था जाखड़ ने : गत दिनों लोस चुनाव की रणनीति बनाने को बीजेपी ने चंडीगढ़ में बैठक की थी। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने आप विधायकों को बीजेपी द्वारा खरीदने की कोशिश के मामले में मखौल उड़ाया था। उन्होंने ऐसे दावे बेबुनियाद बताते पलटवार किया था कि 5-5 हजार की हैसियत वाले ऐसी बातें कर रहे हैं।

———

Leave a Comment