लुधियाना में हालात चिंताजनक : सतलुज दरिया का बहाव तेज होने से ससराली बांध क्षतिग्रस्त, सेना ने संभाला मोर्चा

लुधियाना के ससराली एरिया में बांध क्षतिग्रस्त होने पर जायजा लेने पहुंचे पंजाब के मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और डीसी हिमांशु जैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के साथ डीसी हिमांशु जैन ने कराए जरुरी इंतजाम, दरिया के पास गांववालों को किया अलर्ट

लुधियाना,,  4 सितंबर। यहां वीरवार को एकाएक सतलुज दरिया का बहाव तेज हो गया। जिसके चलते ससराली कालोनी में बांध का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह पता चलते ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक मंत्री मुंडिया और आप वर्करों ने गांव के लोगों की मदद के साथ बांध पर दोबारा से मिट्टी की बोरियां डालने का काम शुरू कर दिया। मुंडियां ने तुरंत जिला प्रशासन को भी सूचना दी। सेना के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया। मुंडिया ने कहा कि लोग घबराए नहीं, सभी मिलकर सेवा करेंगे। बांध को फिर से मजबूत करने के काम शुरू हो गया। पंजाब की आप सरकार हर तरह की संभव कोशिश कर रही है कि लोगों को राहत मिल सके।
इसी तरह धुस्सी बांध का भी डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने दौरा किया। फिलहाल लुधियाना में अभी किसी बड़े इलाके में पानी नहीं आया, लेकिन दरिया के आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया हुआ है।

Leave a Comment

अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद करने में हिचकिचाहट क्यों: हरपाल सिंह चीमा *पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए समय पर सहायता की मांग* *उपभोक्ताओं के पक्ष में जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत, कहा आप शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी* *कहा, नई 2-स्लैब जीएसटी दर का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए* *जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने की भी वकालत

अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद करने में हिचकिचाहट क्यों: हरपाल सिंह चीमा *पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए समय पर सहायता की मांग* *उपभोक्ताओं के पक्ष में जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत, कहा आप शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी* *कहा, नई 2-स्लैब जीएसटी दर का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए* *जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने की भी वकालत

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने विधायक एस. धालीवाल द्वारा दिए गए 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज के मांग पत्र पर विचार करने और समर्थन देने का आश्वासन दिया है । – केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के शीघ्र राहत और पुनर्वास के लिए पंजाब को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी – केंद्रीय मंत्री श्री चौहान – केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने के लिए अजनाला विधानसभा क्षेत्र के घोहनेवाला गांव का दौरा किया-