डेराबस्सी 31 March : नजदीकी गांव त्रिवेदी कैंप स्थित श्री खाटू शाम मंदिर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे क्योंकि मंदिर की छत पर सो रहे दोनों पुजारी ताला टूटने की आवाज सुन जग गए। सारी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।
मंदिर कमेटी सदस्य मोंटी गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब दो बजे दो व्यक्ति चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे और उनके पास ताले तोड़ने के औजार भी थे। चोरों ने मंदिर के अंदर बड़े गुल्लक को तोड़ने का प्रयास किया, इस दौरान गुल्लक तोड़ने की आवाज सुनकर मंदिर की पहली मंजिल पर सो रहे दोनों पुजारी जाग गए। जब पुजारियों ने शोर मचाया तो दोनों चोर भाग गए और सड़क के दूसरी ओर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल लेकर अंडरब्रिज के रास्ते मुबारकपुर की ओर फरार हो गई भाग गए। मोंटी गुलाटी ने बताया कि चोरों द्वारा की गई पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच कर रही है।
फोटो कैप्शन : मंदिर में चोरी करने की कोशिश करते हुए चोरों की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर ।