चोरों ने मुख्य बाजार में करीब चार दुकानों को बनाया निशाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीब एक लाख रुपये से अधिक कीमत के 10 फोन चुरा

डेराबस्सी 07 Feb :  बीती रात चोरों ने मुख्य बाजार में करीब चार दुकानों को निशाना बनाया। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदार का हुआ, जहां से चोरों ने रिपेयर के लिए आए करीब एक लाख रुपये से अधिक कीमत के 10 फोन चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने पदम स्वीट और दो सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को भी निशाना बनाया। पदम स्वीट्स सहित बाजार में लगे अन्य कैमरों में चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । जिसमें चोरों की संख्या दो नजर आ रही हैं। पीड़ित दुकानदारों ने डेराबस्सी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है । पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने वारदात को रात करीब एक से तीन बजे के बीच अंजाम दिया। सिंह कम्युनिकेशन मोबाइल रिपेयर शॉप के मालिक मनोज ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर रिपेयर के लिए आए करीब दस फोन चुरा लिए। उसने कहा कि चोरी का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है, क्योंकि दुकान पर रिपेयर के लिए इससे भी अधिक मोबाइल आए हुए थे।

 

चोरी की दूसरी घटना बाजार में स्थित पदम स्वीट एंड बेकर की दुकान में हुई। दुकान के ताले तोड़ने से पहले चोरों ने रात करीब ढाई बजे सीसीटीवी कैमरे घूमा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के अंदर लगे कैमरे में चोरों की संख्या दो है जो दुकान के गुल्लक को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने दुकान में रखी गौशाला की गुल्लक को भी नहीं बख्शा। दुकान मालिक मुताबिक करीब सात हजार रुपये की चोरी हुई है।

इसी प्रकार चोरों ने मुख्य सड़क पर व बाजार के शुरू में स्थित मानस व सतनाम सब्जी विक्रेताओं की दुकानों के ताले तोड़कर गुल्लक में पड़ी नकदी चुरा ली।

 

 

फोटो कैप्शन

पदम स्वीट से चोरी करते चोरों का सीसीटीवी कमरे में कैद हुई तस्वीर।

Leave a Comment