जीरकपुर में चोरों के हौंसले बुलंद. जीरकपुर में चोरों के हौंसले बुलंद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुकान के बाहर पड़े घी के टीन लेकर चोर फरार

 

जीरकपुर 31 July : चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े दुकानों और घरों को निशाना बना रहे हैं और लोगों के सामने ही बेधड़क होकर बाहर और अंदर रखा सामान चुरा ले जा रहे हैं. इसे देखते हुए दुकानदार अब सामान बाहर रखने से डर रहे हैं। ऐसी दो घटनाएं जीरकपुर भबात रोड और बलटाना में हुईं, जहां चोरों ने एक ऑफिस से एक फ्रेटा पंखा और एक दुकान से रिफाइंड के दो टिन चुरा लिए। जानकारी देते हुए दुरहा एजेंसी, सैनी विहार फेस 3 बलटाना के दुकानदार अंकित ने बताया कि करीब 6 बजे दो मोटरसाइकिल सवार आए और उसकी दुकान के बाहर पड़े रिफाइंड के दो टीन चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि हालांकि दुकान में ग्राहक भी थे और बाहर सड़क पर भी भीड़ चल रही थी, लेकिन उनके हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्हें लोगों या पुलिस का कोई डर नहीं था. वे बेखौफ होकर मोटरसाइकिल पर आए और टिन लेकर चले गए।

दूसरी चोरी की घटना शाम 7 बजे देव शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की है जहां ऑफिस से एक फ्रेटा पंखा चोरी हो गया. इस फ्रेटा को भी मोटर साइकिल सवारों ने चोरी कर लिया। हालांकि, थोड़ी दूर पर चौकीदार भी मौजूद था और मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन वे बेखौफ होकर चोरी कर ले गए। इन चोरियों को देखकर ऐसा लगता है कि अब लोगों को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी क्योंकि अगर चोरों में पुलिस का डर होगा तो खुलेआम चोरियां नहीं होंगी.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया