करियाना दुकान का शटर उखाड़कर बाइक सवार चोरों ने चुराए 5 लाख, सीसीटीवी में हुए कैद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 7 अगस्त। मुड़ियां कलां के राम नगर इलाके में बाइक सवार 3 चोरों ने एक करियाना दुकान का शटर उखाड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया। अगली सुबह जब दुकान का मालिक आया तो देखा कि शटर  उखड़ा पड़ा था और सामान गायब था। जबकि गल्ले में पड़ी करीब पांच लाख की नकदी भी गायब थी। जिसके बाद दुकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चौकी मुड़ियां कलां की पुलिस ने दुकानदार मनोहर की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।इस वारदात के बाद आस-पास के दुकानदारों में सहम है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि इलाके में नशेड़ी किस्म के युवक घुमते रहते है। अक्सर वही लोग वारदातों को अंजाम देते है। जानकारी देते हुए दुकानदार मनोहर ने कहा कि वह रोजाना की तरह रात दुकान बंद करके घर चला गया। देर रात चोर आए और दुकान का शटर उखाड़कर कैश व सामान चोरी करके ले गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की वारदात कैद हो चुकी है। फुटेज से पता चला कि देर रात एक बाइक पर तीन चोर सवार होकर आए। जिन्होंने बाइक गली में छिपाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद तीनों बदमाशों ने हाथों से दुकान का शटर उखड़ा दिया। दो युवक दुकान के बाहर रैकी करते रहे। जबकि एक बदमाश घर के अंदर घुस गया। उसने पिट्ठू बैग कंधे पर टांग रखा था। आसानी से चोर ने गल्ले से करीब 5 लाख रुपए बैग में डाल लिए।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला