करियाना दुकान का शटर उखाड़कर बाइक सवार चोरों ने चुराए 5 लाख, सीसीटीवी में हुए कैद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 7 अगस्त। मुड़ियां कलां के राम नगर इलाके में बाइक सवार 3 चोरों ने एक करियाना दुकान का शटर उखाड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया। अगली सुबह जब दुकान का मालिक आया तो देखा कि शटर  उखड़ा पड़ा था और सामान गायब था। जबकि गल्ले में पड़ी करीब पांच लाख की नकदी भी गायब थी। जिसके बाद दुकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चौकी मुड़ियां कलां की पुलिस ने दुकानदार मनोहर की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।इस वारदात के बाद आस-पास के दुकानदारों में सहम है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि इलाके में नशेड़ी किस्म के युवक घुमते रहते है। अक्सर वही लोग वारदातों को अंजाम देते है। जानकारी देते हुए दुकानदार मनोहर ने कहा कि वह रोजाना की तरह रात दुकान बंद करके घर चला गया। देर रात चोर आए और दुकान का शटर उखाड़कर कैश व सामान चोरी करके ले गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की वारदात कैद हो चुकी है। फुटेज से पता चला कि देर रात एक बाइक पर तीन चोर सवार होकर आए। जिन्होंने बाइक गली में छिपाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद तीनों बदमाशों ने हाथों से दुकान का शटर उखड़ा दिया। दो युवक दुकान के बाहर रैकी करते रहे। जबकि एक बदमाश घर के अंदर घुस गया। उसने पिट्ठू बैग कंधे पर टांग रखा था। आसानी से चोर ने गल्ले से करीब 5 लाख रुपए बैग में डाल लिए।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्ष की आलोचना की कहा कि राज्य की जनता इन रीढ़विहीन अवसरवादी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी बाढ़ मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक आपदा थी राज्य के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र की आलोचना की, कहा कि प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रुपये की घोषणा करके पंजाबियों के साथ क्रूर मजाक किया दावा है कि एसडीआरएफ के 12,000 रुपये केवल नेताओं के एक वर्ग की कल्पना मात्र थे

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्ष की आलोचना की कहा कि राज्य की जनता इन रीढ़विहीन अवसरवादी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी बाढ़ मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक आपदा थी राज्य के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र की आलोचना की, कहा कि प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रुपये की घोषणा करके पंजाबियों के साथ क्रूर मजाक किया दावा है कि एसडीआरएफ के 12,000 रुपये केवल नेताओं के एक वर्ग की कल्पना मात्र थे

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया