Listen to this article
जीरकपुर में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त
आए दिन चोर दे रहे जीरकपुर में चोरी की घटना को अंजाम
जीरकपुर, 18 Dec- आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं चोर पर फिर भी पुलिस सुस्त है ऐसे में चोर चुस्त है जो जीरकपुर के अलग अलग क्षेत्र में चोरी को घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.। बीते कुछ दिन पहले भी जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में चोर रात में गाड़ियों की बैटरियां चोरी की थी ऐसे में कुछ दिन पहले जीरकपुर के शिवा एंक्लेव से चोरों ने बुलेट मोटरसाइकल चोरी किया था.। जीरकपुर में रोजाना ही चोर किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.।
शिवालिक विहार निवासियों का कहना है कि ना तो यहां पर पुलिस द्वारा कभी गश्त की जाती है इसलिए चोरों के हौंसले बुलंद हुए पड़े हैं.।