पुलिस-आवास के पास वारदात, बैंक ऑफ इंडिया की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोर
रायकोट 11 जनवरी। बेखौफ चोर-लुटेरे अब पुलिस की भी परवाह नहीं कर रहे। यहां पुलिस-मुलाजिमों के आवास के पास ही चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दीवार तोड़कर सेंधमारी कर दी। हालांकि अंदर घुसे चोर कैश केबिन तक तो पहुंच गए, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में नोट गिनने वाली मशीन तोड़कर चले गए।
जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विपुल गोयल ने इस मामले में पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर शाम वह बैंक में ताला लगाकर गए थे। सुबह उनकी सहायक सोनम ने फोन कर उन्हें बैंक में सेंधमारी की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर देखा कि बैंक से लगे खाली प्लॉट की तरफ से दीवार तोड़ी गई थी। चोरों ने कैश केबिन का लकड़ी का दरवाजा भी तोड़ा, लेकिन नकदी नहीं मिलने पर नोट काउंटिंग मशीन को तोड़ डाला।
इस घटना से इलाका निवासी चिंतित हैं। लोगों ने रोष जताया कि जब चोरों ने पुलिस क्वार्टरों के इतने नजदीक वारदात कर दी तो बाकी जगह लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि जगरांव पुलिस जिला देहात के इलाकों में पहले भी चोरी, लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं।
———–