हरियाणा 3 जनवरी। हरियाणा के सोनीपत में चोरों ने एटीएम मशीन को काट दिया। चोरों ने पहले दुकान की छत तोड़ी और फिर उन्होंने गैस कटर से एटीएम मशीन के पुर्जे-पुर्जे काट दिए। इस एटीएम में एक दिन पहले ही लाखों रुपए का कैश डाला गया था। शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा की दुकान की छत टूटी हुई है और एटीएम मशीन भी क्षतिग्रस्त है जिसके बाद उसे इस वारदात का पता लगा। मौके पर पुलिस को बुलाया गया जो कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि चोर कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए थे इसलिए इस घटना में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है।
सीसीटीवी कैमरों की तारों को काटा
सोनीपत में जीटी रोड पर बीसवांमील स्थित एक दुकान में हिताची फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। चोरों ने रात के अंधेरे में इस दुकान की छत तोड़ी और अंदर घुस गए। दुकान में घुसने से पहले उन्होंने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की तारों को काट दिया।
गैस कटर से काटा गया एटीएम
दुकान मालिक सत्यनारायण ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। दुकानदार ने बताया कि गैस कटर से एटीएम के अलग-अलग हिस्सों को काटा गया है। चोर एटीएम को काट कर कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए। साथ ही दुकान में भी काफी तोड़फोड़ की गई है।