जगराओं 2 जुलाई। जगराओं जगराओं कोर्ट परिसर में तैनात एक जज के घर के ताले तोड़कर चोर कीमती सामान चोरी करके ले गए। चोरों ने घर के ताले तोड़कर 15 हजार कैश, टूटियां, एलईडी चुरा ली। थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एएसआई जगरूप सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह निवासी गांव गुडे ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि वह जज मनप्रीत सिंह सोही की कोर्ट में चपरासी है। न्यायाधीश जगराओं के दशमेश नगर में एक कोठी में रहते हैं। जिसके चलते वह कोठी की देखभाल करता है। कोर्ट परिसर में छुट्टियां होने के कारण जज साहब अपने घर गए हुए थे और कोठी की चाबियां उसके पास थी। जब वह रोजाना की तरह कोठी में गया तो कोठी के मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे और कोठी के अंदर समान बिखरा पड़ा था। जब वह स्टोर रूम में गया तो वहा से बक्सा, पीतल की टूंटियां, एलईडी और अलमारी में पड़े 10-15 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। जज के आवास में चोरी की सूचना मिलते ही बस स्टैड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
