मेजर अली
जीरकपुर 7 जनवरी : शहर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चोरों द्वारा लोगों के घरों के साथ-साथ अब पानी सप्लाई करने वाले ट्यूबवेलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। पिछले एक महीने में चोरों द्वारा शहर के अलग-अलग जगहों पर लगे 15 ट्यूबवेलों से सामान चोरी कर लिया गया है। चोर ट्यूबवेल को चलाने वाले स्टार्टर समेत तार चोरी कर रहे हैं। वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के ठेकेदार के अनुसार पिछले एक महीने में जीरकपुर वसंत विहार, दशमेश एन्क्लेव, फ्रेंड्स एनक्लेव, शिवा एनक्लेव, सिग्मा सिटी लोहगढ़ और आसपास के एरिया में लगे ट्यूबवेल पर चोरी हो चुकी है। चोर अब तक करीब चार लाख रुपए का सामान चोरी कर चुके हैं। ठेकेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं संबंधी उनके द्वारा जीरकपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को लेटर देकर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने पुलिस से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।