जीरकपुर लाइट प्वाइंट पर लोगों की गाड़ियों के शीशे साफ करके भीख मांगते नन्हे बच्चे
जीरकपुर नगर काउंसिल या पुलिस को इनपर करनी चाहिए सख्त कार्यवाही
राहुल मेहता
जीरकपुर 07 Jan : – मोहाली प्रशासन के अंतर्गत जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे भीख मांगने वालों का जमवाड़ा लगा हुआ है और कड़कती सर्दी और कोहरे में भी वह अपने नन्हे नन्हे बच्चों सहित वहीं फ्लाईओवर के नीचे बिस्तर बिछाकर सो जाते हैं.। ऐसे में अगर मोहाली प्रशासन भी चंडीगढ़ प्रशासन की तरह गरीबों के लिए बनाए गए रैन बसेरा की सुविधा दे तो यह नन्हे बच्चे सर्दी और कोहरे से अपनी जान बचा सकेंगे.। सुबह यह नन्हे बच्चे जीरकपुर लाइट प्वाइंट पर लोगों की गाड़ियों के शीशे साफ करके भीख मांगते हैं और रात होते ही वहीं फ्लाईओवर के नीचे अपने परिवार सहित सो जाते हैं.। ऐसे में मोहाली प्रशासन या जीरकपुर नगर निगम और पुलिस को सख्त एक्शन लेकर इन भीख मंगवाने वाले मा बाप पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.। जबरदस्ती यह भीख मांगने वाले लोग आने जाने वाले राहगीरों को जबरन भीख देने के लिए तंग करते हैं और इन्हें पैसे न देने पर यह उनकी गाड़ी पर सर्फ वाला पानी फैंक देते हैं.।