मुख्य द्वार पर दो तथा पार्किंग एरिया में दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात
जीरकपुर 22 Jan : नगर कौंसिल परिसर में अक्सर ही ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी क्योंकि यहां पर कई ऐसे दफ्तर है जहां पर पूरे शहर के लोगों का आना-जाना लगा रहता है ।जैसे कि नगर कौंसिल दफ्तर सेवा केंद्र सब तहसील के अलावा कई अन्य सेवाएं लेने के लिए लोगों का आना-जाना यहां पर लगा रहता है जिसके चलते लोग परिसर में अपने वाहन जहां पर भी जगह मिलती वहां पर लगा कर अंदर अपना काम करवाने के लिए चले जाते थे और उसके बाद वहां से अपनी गाड़ी निकालना अन्य लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता था। दूसरी ओर गेट के बाहर भी ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाती क्योंकि बाहर भी लोग सड़क के बीचो-बीच जहां पर भी जगह मिलती है अपनी गाड़ी लगाकर चले जाते थे।अब नगर काउंसिल में परिसर में चार सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। यह सुरक्षाकर्मी जी 9 एफ सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से लगाए गए हैं जिनमें से दो सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात किए गए हैं और दो अंदर पार्किंग एरिया में गेट पर तैनात किए गए। सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर तथा अंदर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवाते हैं और पार्किंग एरिया में तैनात किए गए। सुरक्षाकर्मी गाड़ियों को तथा दो पहिया वाहनों को सही तरीके से लगवाते है जिससे लोगों को बाद में अपनी गाड़ी बाहर निकलने में कोई दिक्कत ना आए। नगर काउंसिल के इस प्रयास की वहां पर आने जाने वाले लोगों ने भारी सराहना भी की है।