भगवान के उत्सव एक त्यौहार की तरह ही मनाने चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजनों से भाईचारक सांझ को बहुत बल मिलता है:- मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड
Ludhiana 20 Dec : भगवान तिरुपति बाला जी तीसरी रथ यात्रा 22 दिसंबर को बहुत धूम धाम और गाजे बाजों के साथ श्री दुर्गा माता मंदिर से आरम्भ होगी और बड़े हे वैभवशाली रूप में नव दुर्गा मंदिर सराभा नगर में संपन्न होगी।प्रशासनिक औपचारिकताओं एवं निर्देशों को यात्रा मार्ग में सुचारु रूप से लागू करने के लिए चेयरमैन दर्शा लाल बवेजा, उप चेयरमैन विजय बवेजा, प्रधान संजीव सचदेवा शेरू, उप प्रधान बॉबी कैंसल,बिट्टू गुम्बर के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों का एक विशिष्ट मंडल सी पी कुलदीप चाहल एवं डी सी पी शुभम अग्रवाल से मिला, निमंत्रण उपरान्त कुलदीप चाहल ने यात्रा मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की असुवधा को रोकने के लिए अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। पुरुष एवं महिला पुलिस बल एक विशेष टुकड़ी सादे कपड़ों में भी यात्रा मार्ग में तैनात रहेगी ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार कोई भी अवांछित घटना न घट सके।उपप्रधान बॉबी कांसल,संजय जैन बरनाला, मनोज ढांडा, गुनीष कपूर और बॉबी मल्होत्रा के संयुक्तव में पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड को रथ यात्रा का निमंत्रण दिया गया, इस मुके तरुणप्रीत सिंह सोंड ने कहा की भगवान के उत्सव एक त्यौहार की तरह ही मनाने चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजनों से भाईचारक सांझ को बहुत बल मिलता है।लुधियाना प्राइड एवं विश्व सनातन सभा के प्रधान के अमित अरोड़ा ने भगवान श्री तिरुपति बाला जी की रथ यात्रा भगवान से मिलन का एक अनूठा उत्सव है, सनातन के कार्यों में सारे समाज को आगे आकर कंधे से कन्धा मिलाकर भाग लेना चाहिए। अजय जैन, हरीश गुप्ता, मधुसूदन सूद,भूपिंदर रॉकी के संयोकत्व में संवेदना ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को जहाँ उनकी अनथक और अद्वितीय समाज सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया वहीँ श्री तिरुपति बाला जी जी रथ यात्रा के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया गया, श्री सुभाष गुप्ता ने इस मौके कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज के प्रत्येक वर्ग में सहोदरता की भावना को बल मिलता है और धार्मिक संस्कारों को गतिशीलता मिलती है।भगवान की पावन रथ यात्रा को केवल एक दिन शेष रह गया है, महानगर का हर एक वर्ग अपने अपने तरीके से भगवान के आगमन को अद्भुत और अनुपम बनाने के लिए प्रयास रत है, महानगर की संस्थाओं में भगवान के स्वागत को लेकर होड़ मची हुई है. आज भागवत सेवा परिवार,अतुल विज परिवार, सिल्वर समाज सोसाइटी द्वारा यात्रा मार्ग में मंच लगाने की सेवा ली गयी, भागवत सेवा परिवार के विकास गोयल विक्की, संजीव गुप्ता, अनिल अग्रवाल,संजय अग्रवाल,संजीव सूद बांका द्वारा घोषणा की गयी कि यात्रा मार्ग में मंच लगाकर 56 भोग के बड़े बड़े थाल सजाये जाएंगे क्योंकि भगवान को भोग अति प्रिय हैं। सिल्वर समाज सोसाइटी भी मंच लगाकर जहाँ पुष्प वर्षा करेगी वहां यात्रा कमेटी को यात्रा मार्ग में सम्मनित किया जाएगा। अतुल विज परिवार द्वारा अटूट लंगर लगाने की घोषणा की गयी। गर्ग एक्रेलिक परिवार ने ली महाप्रसाद की सेवा; गर्ग एक्रेलिक के राजीव गर्ग के परिवार द्वारा भगवान को चढ़ने वाले सम्पूर्ण महाप्रसाद की सेवा ली गयी. इस अवसर राजीव ने अपने मन के भाव जागृत करते हुए बताया कि उनके परिवार का यह बहुत बड़ा सौभाग्य है की भगवान के महाप्रसादम की विशेष सेवा प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया की प्रसाद के लड्डू को बनाने के लोइये विशेष कारीगर बुलाये गए हैं जो बहुत ही सात्विक रूप से भगवान का नाम लेकर लड्डू बनाने में जुटे हैं
यात्रा वाले दिन तिरुमला की तर्ज पर बनाये गए इन लड्डुयों को भोग लगाकर भक्तों में बांटा जाएगा।करन नागपाल, संजय सभरवाल, बॉबी मल्होत्रा, जयेश सचदेवा, ऋषि सूद और पंकज ढंड के नेतृत्व में आज भगवान का रथ सजना आरम्भ हो गया है, कुशल कारीगरों की टीम रथ के मेकेनिकल पुर्ज़ों का निरिक्षण कर रही है और सारे रथ को सूंदर बनाने में जी जान से जुट गयी है। भगवान तिरुपति बाला जी तीसरी रथ यात्रा 22 दिसंबर को बहुत धूम धाम और गाजे बाजों के साथ श्री दुर्गा माता मंदिर से आरम्भ होगी और बड़े हे वैभवशाली रूप में नव दुर्गा मंदिर सराभा नगर में संपन्न होगी।