महंत प्रवीण चौधरी जी ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल सहित संत समाज को दिया अखंड महायज्ञ का निमंत्रण
लुधियाना 09 Jan । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले 225 घंटे के अखंड महायज्ञ में पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध होगे उपरोक्त जानकारी मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल को अखंड महायज्ञ देने के उपरांत दी इस अवसर पर उनके साथ धाम के सेवक सुनील महाजन,रमन घई,मानव चड्डा,गौरव मेहता व जतिन्द्र सूद भी उपस्थित थे । पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से अखंड महायज्ञ के दौरान पूर्ण सहयोग दिया जाएगा वही टै्रफिक व्यवस्था को भी सुंचारू रूप से चलाया जाएगा । इससे पूर्व धाम के सेवकों पंडित संदीप शर्मा,पंजित साहिल शर्मा,पंडित दीपक शर्मा,गुनीत खेड़ा,नरेन्द्र मोहिनी,जतिन सूद,संदीप ने डेरा त्रिवेणी गिरी के श्री रामनारायण गिरी जी (रामपुरा फुल),संत नानकसर सप्रदाय के प्रमुख संत बाबा गुरजीत सिंह जी,डिप्टी कमिश्नर रोपड हिमांशु जैन को अखंड महायज्ञ का निमंत्रण भाव सहित भेंट किया । सेवक सुनील महाजन,रमन घई ने महंत प्रवीण चौधरी जी की देख-रेख में होने जा रहे अखंड महायज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि यह यज्ञ संपूर्ण जनमानस के कल्याण और समृद्धि के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस यज्ञ से सकारात्मक प्रभाव होंगे सबके जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आएगी। मानव चड्डा,गौरव मेहता व जतिन्द्र सूद ने कहा कि मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यज्ञ में आहुतियां डाल कर सौभाग्य का भागी बने।
————-
मां बगलामुखी धाम में सर्व कष्ट निवारण यज्ञ का आयोजन
लुधियाना । मां बगलामुखी धाम में सर्व कष्ट निवारण यज्ञ का आयोजन महंत प्रवीण चौधरी के सानिध्य में किया गया जिसमें भक्तों ने मां बगलामुखी का आर्शीवाद लिया । महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि मां बगलामुखी के चरणों में बैठ कर मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालने से मां जीवन के हर संशय का नाश होता है। मां बगलामुखी के भक्त मां से कार्य सिद्ध होने का वरदान पाते हैं।
मां बगलामुखी के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता मां पर अटूट विश्वास आपकी मनोकामना पूरी करने में सहायक होता है। उन्होने कहा कि जीवन की बाधाओं को मां की कृपा से दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर धाम के सेवक मनजीत छतवाल,सुनील महाजन,रमन घई,जितेंद्र सूद,गौरव कालिया, पुरुषोत्तम चौधरी, साहिल अग्रवाल,विजय गुप्ता ,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन,गौतम सचदेवा, दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना,बौबी मक्कड़, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता,करमजीत सिंह,कवलजीत सिंह,मुनीष सूद,नितेश गर्ग,नारायण पारीक,नितिन शर्मा,प्रीत सेखों ,रंजीत मनकू ,आदित्य गुप्ता,वरुण शर्मा,वरुण दत्त,अभिषेक चोपड़ा, वरुण जेठी,अनुज कुमार,बलजोत सिंह, तुषार बांसल,आशुतोष गुप्ता,नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे