वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अधिकारी किसानों की धान से सम्बन्धित जो भी समस्या या कार्य है उसका तुरंत करे समाधान, लिफ्टिंग के कार्य में लाएं तेजी : डा. जी. अनुपमा।
कुरुक्षेत्र 12 अक्टूबर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा ने कहा कि धान खरीद से सम्बन्धित किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, समय रहते धान का उठान होना अधिकारी सुनिश्चित करे। इस विषय में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
डा. जी. अनुपमा शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में धान खरीद से सम्बन्धित बनाए गए नोडल अधिकारियों को एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि हर धान की ढेरी पर जाकर उसका मोसचर चैक करे तथा उसका उठान करवाना सुनिश्चित करे। मंडियों में किसी भी प्रकार का रास्ता बाधित नहीं होना चाहिए तथा पार्किंग की व्यवस्था मंडियों में ठीक होनी चाहिए। प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर है, किसानों के खातों में समयबद्ध तरीके से उनकी फसलों की अदायगी होनी चाहिए, हर नोडल अधिकारी को जानकारी हो कि मंडी में कितना धान आया है, धान में कितनी नमी है और धान की कितनी खरीद हो चुकी है। यही नहीं नोडल अधिकारियों के पास मिलर्स की भी पूरी सूची मोबाईल नम्बर सहित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी रजिस्टर मेंनटेन करे कि कौन सा किसान कहां से धान लेकर आ रहा है और किस मिलर्स द्वारा किसान की धान की खरीद की जा रही है। नोडल अधिकारी दिन रात मंडी में रहे तथा किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आने दे। उन्होंने कहा कि जिले में जो अब तक 3 लाख 34 हजार 105 लाख मीट्रिक टन की आवक हुई है, इसमें से 2 लाख 4 हजार 82 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कर ली गई है, शेष धान की खरीद सम्बन्धित एजेंसियों द्वारा जल्द कर ली जाएगी। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई भी आढ़ती, राईस मिलर्स धान की खरीद कार्य में लापरवाही बरतता पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में धान के उठान की प्रक्रिया लगातार जारी है, किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि थानसेर में गत दिवस तक 78800, पिहोवा में 75293, लाडवा में 44296,शाहबाद में 61923, इस्माइलाबाद में 34 हजार, पिपली में 19 हजार और बाबैन में 19 हजार धान की आवक आ चुकी है। इसमें से थानसेर में 47626, पिहोवा में 63933, लाडवा में 23821,शाहबाद में 28072, इस्माइलाबाद में 22 हजार, पिपली में 11 हजार और बाबैन में 6 हजार धान की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहे, मंडियों में किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो उसका तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडियों में धान खरीद कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य भी सुचारू रूप से चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि धान की खरीद के कार्य से सम्बन्धित जिले में एडीसी सोनू भट्टï को नोडल अधिकारी लगाया गया है, इनके अलावा हर अनाज मंडी के लिए अलग से नोडल अधिकारी लगाया गया है। इस मौके पर उन्होंने विजयदशमी पर्व की सभी को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम विवेक चौधरी, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीएम हैफेड शमशेर सैनी, डीएमईओ राजीव चौधरी, डीएफएससी सुरेन्द्र सैनी, डीआरओ चेतना चौधरी, डीडीपीओ विकास कुमार, सभी मंडी सचिव के साथ- साथ सम्बन्धित मौजूद रहे।