लोस चुनाव में करारी हार के कारणों पर वीरवार को शिअद की कोर कमेटी में होगा आत्म-मंथन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिअद मुखिया सुखबीर बादल के साथ पार्टी के टकसाली नेता करेंगे इस पर गहन चर्चा

चंडीगढ़/यूटर्न/12 जून। लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों को लेकर शिरोमणि अकाली दल-बादल वीरवार को चर्चा करेगा। इसके लिए पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग दोपहर बाद तीन बजे से चंडीगढ़ में पार्टी मुख्यालय में रखी गई है।

इस मीटिंग की प्रधानगी शिअद सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल करेंगे। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस दौरान चुनावी हार के कारण जानने के लिए सब कमेटी मेंबरों के विचार सामने लाए जाएंगे। ताकि हार की असली वजह पता चल सकें। इसके साथ ही पार्टी भावी रणनीति भी बनाएगी। दरअसल आने वाले दिनों में पंचायती चुनाव भी होने हैं। जबकि पार्टी का मुख्य आधार देहात इलाकों में ही ज्यादा माना जाता है।

यहां गौरतलब है कि इस लोस चुनाव में अकाली सिर्फ बठिंडा की सीट जीत पाए। शिअद को बाकी सीटों पर तीसरे और चौथे नंबर तक पिछड़ना पड़ा। ऐसे हालात में एक बार फिर पार्टी में रोष के स्वर फूटने लगे हैं। दाखा एमएलए और विधायक दल के नेता मनप्रीत सिंह अयाली ने खुलकर रोष जता भी दिया। उन्होंने झूंडा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की गई थी। अब कोर कमेटी की मीटिंग बुलाकर शिअद यह संदेश देना चाहती है कि वह चुनावी हार को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

———

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*