दिल्ली/यूटर्न /29 मई: दिल्ली एनसीआर में आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है। तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। राजधानी में झुलसा देने वाली सूरज की किरणें और गर्म हवाओं का कहर जारी है। इस बीच भीषण गर्मी को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक मजदूरों की छुट्टी रहेगी और उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लेबर और श्रमिकों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी का आदेश जारी किया है। साथ ही मजदूरों को पूरे दिन की सैलरी मिलेगी। एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की आचोलना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अभी तक समर हीट एक्शन प्लान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है।
पानी और नारियल पानी के भी किए गए इंतजाम
डीडीए की ओर से 20 मई से ही समर हीट एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के तहत आने वाले विभाग इस पर कार्य नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर एलजी ने मुखय सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माणाधीन स्थलों पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली में प्रचंड गर्मी
दिल्ली में मंगलवार को सबसे गर्म इलाका मुंगेशपुर और नरेला था, जहां अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जोकि सामान्य से 9 डिग्री अधिक है। नजफगढ़ में पारा 49.8 डिग्री रहा, जबकि पूसा में 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
————-
दिल्ली में दोपहर 12 से 3 बजे तक मजदूरों की रहेगी छुट्टी, सैलरी मिलेगी पूरी, भीषण गर्मी के बीच एलजी का बड़ा ऐलान
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं