Listen to this article
24 अगस्त-
मुकेश घई श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट द्वारा लाल दवारा सत्संग भवन गुरु नानक कॉलोनी मंडी गोबिंदगढ़ अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गई । जिसमें सर्वसम्मति पारित किया गया कि प्रत्येक माह चानने दिनों में दूज पर मंदिर प्रांगण में संगीतमय संकीर्तन किया जाएगा । भाटिया जी ने बताया कि इस माह पावन दूज पर संगीतमय संकीर्तन श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडल द्वारा 25 अगस्त शाम 7 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा । आरती अरदास उपरांत लंगर का आयोजन भी किया जाएगा । इस बैठक में अध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, उपाध्यक्ष सुभाष भारती, महासचिव नरिंदर भाटिया, कोषाध्यक्ष विजय भारती और ऊषा क्वात्रा इत्यादि शामिल हुए।