Listen to this article
लुधियाना 5 मई। पंजाब सरकार ने राज्य में दस मई को सरकारी अवकाश का ऐलान किया है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल 10 मई को भगवान परशुराम जयंती है। जानकारी के मुताबिक दस मई सरकारी छुट्टी का ऐलान होने के मद्देनजर पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इससे पहले एक मई को मजदूर दिवस के कारण राज्य भर में सरकारी छुट्टी थी। ऐसे में मई महीने के दौरान भी कई दिन अवकाश होने के चलते सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में कामकाज नहीं हो सकेगा।
————–