ममता एंकलेव में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण पूरी रात बिजली गुल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों को सारी रात जागकर कटनी पड़ी ,लोगों ने सुबह पॉवरकाम विभाग के खिलाफ रोष जाहिर किया

राम धीमान

जीरकपुर 03 Aug : ढकोली क्षेत्र में पड़ते ममता एंकलेव में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण पूरी रात बिजली गुल रही और लोगों को सारी रात जागकर कटनी पड़ी। हलांकि लोगों द्वारा इसकी शिकायत रात ही कर दी थी लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने उनकी शिकायत नही सुनी। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सुबह पॉवरकाम विभाग के खिलाफ रोष जाहिर किया और तारों को जल्द से जल्द ठीक करने गुहार लगाई। स्थानीय निवासी प्रेम अग्रवाल, रमन गुप्ता, बलबीर सिंह, नेहरा, एसपी सिंह,आरती अग्रवाल , रानी ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात 11 बजे मकान नंबर 350 के बहार लगे बिजली खंबे के ऊपर से निकल रहे बिजली की तारों के बने गुच्छे में शार्ट सर्किट हो गया था और देखते ही देखते सभी तारें जल गई थी। जिस कारण आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई थी। लोगों ने बताया कि इस खंबे पर तारों का लोड काफी ज्यादा है और अक्सर यहां तारों में से चिंज्ञाडियां निकलती रहती है। जिसकी शिकायत वह कई बार कर चुके हैं लेकिन आश्वासन देने के इलावा आज तक किसी ने यहां कुछ नही किया। लेकिन बीती रात जब शार्ट सर्किट हुआ तो भी शिकायत कि थी, हलांकि एक कर्मचारी आया था लेकिन तार ना होने का बहाना बनाकर सुबह लाइट ठीक करने के लिए बोलकर चला गया। लेकिन शनिवार सुबह जब दूसरा कर्मचारी आया तो उसने बताया कि यह तो लाइट रात ही ठीक हो सकती थी। लोगों ने बताया कि पॉवरकाम कि लापरवाही के कारण उन्हें पूरी रात अंधेरे व गर्मी में जागकर कटनी पड़ी। लोगों ने बताया की इससे पहले वह कई बार तारों के गुच्छे नीचे लटके होने की शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने बताया की तारें इनती नीचे हैं के बच्चा भी उन्हें छू सकता है। परेशानी की बात यह है कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस दौरान इकठे हुए सोसायटी निवासियों ने विभाग से मांग कि के इन तारों के गुच्छो को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

 

कोट्स

मैं टीम को भेज कर कल ही मौका चैक करवा लेता हूं। यदि तारें जायदा नीचे है तो उनको ठीक करवाया जाएगा। बाकी यदि तारें खंबे से शिफ्ट कि जा सकती है तो वह कर दी जाएगी।

सुरिंदर सिंह बैंस, एक्सीयन पॉवरकाम अधिकारी जीरकपुर।

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया