कार-स्कूटी की साइड को लेकर 2 पक्षों में चले लात-घूंसे, कपड़े फटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 12 अक्टूबर। जालंधर में सरेआम दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ मारे। यह झड़प मामूली बात को लेकर हुई। दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट के कई लोगों की शर्ट तक फट गई। करीब 20 मिनट तक झगड़ने के बाद दोनों पक्षों को स्थानीय लोगों ने शांत करवाया। इसके बाद उन्हें वहां से भेजा गया। हालांकि दोनों पक्षों में से एक भी पक्ष थाने तक नहीं पहुंचा है। दरअसल, लाडोवाली रोड पर कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने की बात को लेकर मामूली बहस शुरू हुई। इसके बाद स्कूटी सवार को कार ड्राइवर ने देखकर चलने को कहा तो दोनों आपस में उलझ गए। गाड़ी सवार नीचे उतरे।

हाथापाई में युवक की फाड़ी टी-शर्ट

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हो गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू होने लगी। जिस दौरान कार सवार युवक की टी शर्ट फाड़ दी। मामला बढ़ता देख कार चालक ने अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। जिनके आने के बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान बुजुर्ग के साथ भी मारपीट हुई। अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। दोनों पक्षों में गहमा-गहमी काफी देर तक रही।

Leave a Comment