लुधियाना में हंगामा, फिरोजपुर में बसपा उम्मीदवार पर एफआईआर तो अजनाला में ईवीएम हुई खराब
लुधियाना 1 मई। लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान पंजाब के कई इलाकों में छिटपुट झड़प और बहसबाजी से हंगामे की स्थिति बनी। हालांकि दोपहर बाद तक कहीं से कोई बड़ी हिंसक घटना होने की जानकारी नहीं मिली। वैसे भी हर लोस सीट पर संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के आसपास पंजाब पुलिस के साथ पैरा-मिलेट्री पूरी तरह मुस्तैद रही। कहीं भी हंगामे के दौरान भीड़ जुटने पर खदेड़ दी गई।
लुधियाना में कईजगह हंगामा :इसा नगरी चर्च के पास एक बूथ पर हंगामा हो गया। हंगामे का पता चलते ही मौके पर कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मौके पर पहुंचे। इसी तरह इस्लामगंज में एक बूथ पर भीड़ जुटी तो पुलिस ने खदेड़ दी। इसके अलावा शिमलापुरी और माधोपुरी में भी हंगामे की स्थिति बनी। शिमलापुरी इलाके में पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में पहुंचे। इस मुद्दे पर राजनीति भी हो गई। कांग्रेसी उम्मीदवार वड़िंग आप उम्मीदवार पप्पी के घर पहुंंचे। उम्मीदवार आप के बेटे ने दावा किया कि वड़िंग उनको समर्थन देने आए थे। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने इलजाम लगया कि वड़िग तो आप से डर गए।
बसपा प्रत्याशी पर केस दर्ज : फिरोजपुर में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कंबोज पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंबोज ने वोट डालते हुए वीडियो बनवाई थी, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
अजनाला में हंगामा : अमृतसर के अजनाला विधानसभा के बूथ नंबर 100 में वोटिंग मशीन खराब हो गई। जिससे लोग भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया। किसी तरह पुलिस फोर्स ने माहौल शांत किया।
फरीदकोट में बहसबाजी : यहां मतदान केंद्र पर वोट देने आए कुछ लोगों की महिला बीएलओ से बहस हो गई। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब स्थिर है।
पोलिंग बूथ पर तंबू उड़ा : फरीदकोट में सुबह तेज आंधी के कारण पोलिंग बूथ का शैड-तंबू उड़ गया। जिससे वहां ड्यूटी दे रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। लोगों ने किसी तरह तंबू पक़कर संभाला।
ईवीएम खराब, मंत्री खड़े रहे : लुधियाना, गुरदासपुर और बठिंडा में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान में देरी हुई। बठिंडा में ईवीएम के खराब होने पर आप कैंडिडेट व मंत्री गुरमीत सिंह खुडि्डयां को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने भी वोट डाला : अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी तरनजीत संधू, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मोहाली में और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में वोट डाला।
जालंधर में कांग्रेस-भाजपा नेता भिड़े : यहां वैस्ट हल्के में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में धक्का-मुक्की हुई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। इस मामले में पुलिस ने दावा किया कि मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामूली विवाद था, मौके पर सुलझा लिया गया था।
अमृतसर में वोटिंग का बायकॉट : यहां लक्खोवाल में 31 मई की रात फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव वालों ने आज चुनाव का बायकॉट कर दिया।
आदमपुर में मारपीट, जख्मी : जालंधर के आदमपुर इलाके में पोलिंग बूथ के पास एक व्यक्ति से मारपीट की गई। मंसूरपुर के पास हुई इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल आदमपुर में भर्ती करवाया गया। घायल ने मारपीट के आरोप आप वर्करों पर लगाए।
डॉ.चीमा ने आप पर लगाए इलजाम : गुरदासपुर से अकाली उम्मीदवार डॉ. दलजीत चीमा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाली। उन्होंने आरोप लगाया कि फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव को’ अहमद खां में आप नेता बलबीर सिंह पन्नू ने वोटरों को प्रभावित किया। बलबीर बूथ नंबर 131 में जबरन घुस गए।
————-