watch-tv

जालंधर : शिअद उम्मीदवार केपी के नामांकन में आए सिख नेता ने निकाली भड़ास तो मचा हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाली भिड़े उस नेता से तो माहौल कुछ देर तक रहा तनावपूर्ण, पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली

जालंधर 10 मई। यहां शुक्रवार को चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल कराए, जिसके चलते सियासी-माहौल गर्माया रहा। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी के नामांकन के समय हंगामा हो गया।
दरअसल एक पगड़ीधारी शख्स शिअद के खिलाफ सरेआम बयानबाजी करते भड़ास निकालने लगा। जिसके बाद अकाली वर्कर उससे भिड़ने लगे। माहौल बिगड़ा देख मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति संभाली। जानकारी के मुताबिक अकाली प्रत्याशी मोहिंदर सिंह केपी आज वरिष्ठ अकाली नेत्री बीबी जगीर कौर के साथ नामांकन-पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उस दौरान अपने आप को सिख नेता बताने वाले पुष्विंदर सिंह नामक शख्स भड़क उठा और अकालियों के खिलाफ बोलने लगा। मामला बिगड़ा तो कई अकाली वर्कर उससे भिड़ गए। दोनों तरफ से गाली-गलौच के चलते अफरातफरी मची। पुलिस ने बीच में पड़कर मामला शांत कराया।
अकाली, कांग्रेसी, बीजेपी और बसपा से नामाकंन : जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कुल चार पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। जिसमें सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने नामांकन किया। उनके बाद दूसरा नामांकन बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू द्वारा भरा गया। फिर अकाली उम्मीदवार केपी और अंत में कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने नामांकन भरा। चारों पार्टियां ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।

 


Leave a Comment