पंजाब/यूटर्न/1 नवंबर: पंचायत चुनावों को लेकर बीडीपीओ दफतर में माहौल उस वक्त गरमाता नजर आया जब दफतर में पहुंचे हलका विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी और अकाली नेता बब्बू जैमलवाला आमने सामने हो गये। अकाली नेता ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी लोग धक्केशाही कर रहे हैं। चहेतों की सुनवाई हो रही है,विपक्ष के लोगों के साथ गुंडागर्दी की जा रही है। जबकि विधायक ने कहा कि लाइन में हर एक को सुविधा मिल रही है, अगर किसी को बवाल खड़ा करने का शौक है तो उसका कुछ नहीं किया जा सकता। अकाली दल के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह बब्बू जैमलवाला ने आरोप लगाए कि पंचायती चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी नेता के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए है। वह बीडीपीओ दफतर पहुंचे तो सत्ताधारी नेता के लोग उनके साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के साथ आए लोग उन्हें बाहर निकलने को कह रहे हैं। जबकि दफतर में न तो किसी को एनओसी मिल रही है और न ही किसी की सुनवाई हो रही है। हालांकि उन्होंने विधायक के साथ बात करनी चाहिए तो माहौल गर्मा गया। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पाया।
————
