मचा हड़कंप :  विस डिप्टी स्पीकर रोड़ी का बेटा नाभा में नामी स्कूल के हॉस्टल से हो गया लापता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राहत : दस घंटे बाद स्कूल के पास ही मिला लापता 10वीं क्लास का स्टूडेंट सुखमन

पटियाला/यूटर्न/4 सितंबर। बुधवार को नाभा का पुलिस प्रशासन और यहां के नामी पीपीएस स्कूल के स्टाफ में हड़कंप मचा रहा। दरअसल पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी का बेटा स्कूल के हॉस्टल से शक्की हालात में लापता हो गया था।

जानकारी के मुताबिक दसवीं क्लास में पढ़ने वाला रोड़ी का बेटा सुखमन  स्कूल के हॉस्टल में ही रहता है। वह आज सुबह करीब 4 बजे से लापता था। इस बारे में तब पता चला, जब स्कूल में क्लास शुरू हुई। दरअसल वह वहां पर मौजूद नहीं था। जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस टीमों ने करीब 10 घंटे बाद लापता सुखमन को तलाश कर लिया। हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि वह किन हालात में लापता हो गया था। अब यह बड़ा सवालिया निशान जरुर लग गया कि इस नामी स्कूल में सिक्योरिटी के प्रबंध आखिर इतने कमजोर कैसे हैं।

डिप्टी स्पीकर विस सेशन में नहीं जा सके :

जब बिना किसी रोक-टोक के बच्चा स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इससे स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होता है। बताते हैं कि जब इस मामले की सूचना पटियाला पुलिस और रोड़ी को मिली तो तुरंत सुखमन की तलाश शुरू की गई। करीब 10 घंटे बाद सुखमन को पुलिस ने पीपीएस स्कूल के पास से बरामद कर लिया और परिवार के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि बेटे के लापता हो जाने की वजह से आज रोड़ी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नहीं पहुंच सके।

———-

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर