watch-tv

मंगलवार को शेयर बाजार में देखने को मिली तेजी, हालांकि शाम होने तक मंदी आने से माहौल बदला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माहिरों ने जताई उम्मीद, हालात सुधरने पर फिर बाजार में आ सकती है तेजी

लुधियाना 19 नवंबर। शेयर बाजार में मंगलवार यानि 19 नवंबर को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने 1,000 अंक यानि 1.30% से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,350 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं निफ्टी में भी 300 अंक यानि 1.29% से ज्यादा की तेजी रही। इसने 23,750 के स्तर पर कारोबार किया।

जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में बढ़त और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को ऑटो, एनर्जी और आईटी शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली। एमएंडएम और टाटा मोटर्स के शेयर्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। यहां गौरतलब है कि एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.69% की बढ़त रही। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.32% की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.39% की गिरावट देखने को मिली। इसे लेकर लुधियाना में भी हलचल देखने को मिली। जिसे लेकर माहिरों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया जताई।

–शेयर मार्केट के एक्सपर्ट रजनीश गर्ग ने बाजार की स्थिति को लेकर कहा कि मंगलवार को दोपहर तक बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि शाम होने तक हालात बदल गए। उनकी राय में रुस-यूक्रेन युद्ध के ताजा हालात की वजह से यह उतार-चढ़ाव होना एक बड़ी वजह है। साथ ही लगातार आईपीओ लॉन्च होने के बावजूद बेहतर रिस्पांस ना मिलना भी एक अलग कारण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में बाजार की स्थिति सुधर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि पहले की तुलना में निवेशक अति-सतर्क हो चुके हैं। ऐसे में बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव की एक यह भी वजह रहती है।

–शेयर मार्केट के एक्सपर्ट अनुराग अरोड़ा ने भी बाजार के ताजा हालात को लेकर कमोबेश चिंता ही जताई। उनके मुताबिक मंगलवार को क्लोजिंग के वक्त बाजार की गति धीमी पड़ गई थी। उनके नजरिए से देश में विधानसभा उप चुनाव और यूक्रेन-रुस के ताजा हालात इसके अहम कारण माने जा सकते हैं। वहीं फॉरेन सेलिंग और आईपीओ लॉन्चिंग भी इसकी वजह में शामिल हैं। हालांकि वह मानते हैं कि उप चुनाव के नतीजों के बाद हालात सुधर सकते हैं।

————

 

Leave a Comment

डब्बा ट्रेडिंग के जरिये करोडों की ठगी,परिवार आत्महत्या को तैयार,पुलिस नही कर रही इंसाफ सब हैडिंग: आरोपी कांग्रेसी सांसद व जिला प्रधान के नजदीकी,आखिर परिवार किसके पास लगाये इंसाफ की गुहार