शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में एक्सपर्ट उत्साहित, लेकिन मिली-जुली प्रतिक्रिया

लुधियाना 25 नवंबर। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा। घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को एक प्रतिशत से अधिक चढ़े। ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और महाराष्ट्र में भाजपानीत गठबंधन महायुति के शानदार प्रदर्शन से बाजार को मदद मिली। भाजपा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली है।

एक्सपर्ट व्यू :

–लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड के डायरेक्टर चैतन्य थापर ने बाजार में सोमवार को तेजी आने पर संतुलित टिप्पणी की। उनके मुताबिक इसे स्थायी मजबूती नहीं, बल्कि तकनीकी नजरिए से सुधार कह सकते हैं। पहले बाजार में गिरावट आने की कई वजह रहीं थीं। दरअसल अडाणी समूह पर लगे रिश्वत के आरोप, देश में चुनावी नतीजों को लेकर पसोपेश वाले हालात, फॉरेन सेल और कार्पोरेट के नतीजे बेहतर ना आना कुछ फैक्टर थे। कुल मिलाकर आशंकाओं से भरा माहौल बनने से शॉर्ट-टर्म प्लेयर किनारे हो गए थे। वैसे तो बाजार ने ग्रोथ ली है, लेकिन इसमें फिर कुछ गिरावट भी आ सकती है।

–एक्सपर्ट अनुराग अरोड़ा की राय में बाजार में तेजी आने की वजह रही है। दरअसल बाजार काफी समय से ओवर-सोल्ड था। उस दौरान एक के बाद एक कई नेगेटिव चीजें सामने आती गई, जिससे भी बाजार में गिरावट रही। मसलन, चुनावी नतीजों को लेकर आशंका और अडाणी प्रकरण प्रमुख मुद्दे रहे, जिनसे नेगेटिव माहौल बनने में और मदद मिली। अब चुनावी नतीजों से लोगों का सरकार में भरोसा बढ़ा है। कई और वजह से बाजार में तेजी आई। बेशक अभी बिगड़े हालात में बाजार को ऑक्सीजन तो मिल गई, लेकिन इसमें स्थिरता या मजबूती का सही अंदाजा तो हफ्ते-दस दिन में लगेगा।

———

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी