चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 10 नवंबर। गली में बाइक खड़ी करने के मामूली बात पर विवाद इतना बड़ा गया कि पड़ोसियों ने बाइक मालिक को छुरी से मारकर जख्मी कर दिया। थाना सिटी जगराओं के इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार चेतन भारद्वाज पुत्र दीपक भारद्वाज निवासी शास्त्री नगर जगराओं ने बयान दर्ज कराया कि 6 नवंबर को उसने गली में अपना बाइक पार्क की थी। उनके घर के बाहर गली में पड़ोसी पंकज शर्मा उसके पास आया और बाइक गली में खड़ी करने को लेकर बहस करने लगा। इसके बाद पंकज अपने घर गया और एक धारदार चाकू लेकर आया। उसने आते ही चाकू से चेतन पर वार कर दिया। पड़ोस में चीख-पुकार सुनकर चेतन के पिता और चाचा बाहर आए। जिन्होंने पंकज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने हाथ में लिए चाकू से चेतन पर कई वार किए। जिस कारण चेतन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद पंकज के चचेरे ङाई हैप्पी हाथ में गैंती लेकर आया और उसने आते ही चेतन पर वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिस पर चेतन बेहोश हो गया और दोनों हमलावर मौके से भाग निकले। थाना प्रमुख ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह द्वारा मामले की जांच के बाद आरोपी पंकज शर्मा और हैपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
