ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी की सिक्योरिटी पर रेजिडेंट्स ने ही उठाए सवाल
लुधियाना 9 दिसंबर। पक्खोवाल रोड स्थित हाई प्रोफाइल और अति सुरक्षित कही जाने वाली सोसायटी ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी में ही अब रेजिडेंट्स सेफ नहीं है। सोसायटी के रेजिडेंट्स की और से ही वहां की सिक्योरिटी व सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, ओमेक्स सोसायटी में बच्चों की पार्क में खेलते हुए आपसी मामूली झगड़ा हो गया। यह झगड़ा बाद में खूनी झड़प में बदल गया। जहां एक बच्ची के माता पिता अपने आधा दर्जन हथियारों से लैस लोगों के साथ आए। जिन्होंने दूसरी बच्ची के फ्लैट में घुसकर माता पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान पड़ोसी जब बीच बचाव करने आया तो हमलावरों ने उसके माथे में किसी हथियार से वार किए। जिससे उसका सिर फोड़ दिया। जिसके बाद भी हमलावर मारपीट करते रहे। आसपास के रेजिडेंट्स के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद जख्मियों को सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर पड़ोसी व्यक्ति के सिर पर टांके लगाए गए। हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। लेकिन घर पहुंचकर दोबारा सेहत खराब होने पर उन्हें दीप अस्पताल दाखिल कराया गया। जख्मियों की पहचान राहुल सिंगला, उनकी पत्नी प्रीति सिंगला और पड़ोसी विशाल भाटिया के रुप में हुई है। इस संबंध में विशाल भाटिया द्वारा चौकी ललतों कलां पुलिस को शिकायत दी गई है।
रविवार को खेलते हुए झगड़े थे बच्चे
जानकारी के अनुसार हमलावर दंपति और राहुल सिंगला की बच्चियों की उम्र करीब 3 से 4 साल है। रविवार दोपहर को दोनों बच्चियां सोसायटी में बने पार्क में खेल रही थी। इस दौरान उनमें मामूली झगड़ा हो गया। इस दौरान बच्ची रोते हुए घर आ गई। जिसके चलते राहुल अपनी पत्नी प्रीति के साथ बच्ची को लेकर पार्क गए। वहां दोनों बच्चों को समझाया और वापिस आ गए। इस बीच दूसरी बच्ची रोते हुए घर चली गई।
रात को फ्लैट में घुसकर महिला पर किया हमला
राहुल सिंगला का कहना है कि वह किसी काम से घर से बाहर गए थे। रविवार रात को ही हमलावर दंपति अपने साथियों के साथ आए। उन्होंने फ्लैट में घुसकर उनकी पत्नी प्रीति को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान बेटी ने फोन करके उन्हें बताया। सोसायटी के लोगों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए।
पहले महिला ने किया हमला
राहुल ने बताया कि वह घर पहुंचे तो वहां हमलावर दंपति मौजूद थे। उन्होंने अपने आधा दर्जन हथियारबंद साथियों को मौके पर बुला लिया। वह अभी बात कर रहे थे कि पहले महिला ने उन पर हमला किया। जिसके बाद सभी मारपीट करते हुए फ्लैट में घुस गए। इस दौरान बचाव करने आए विशाल भाटिया को भी हमलावरों ने पीटा। उन्होंने हथियार से उनके सिर पर वार कर खून से लथपथ कर दिया। जिसके बाद भी महिला व हमलावर उन्हें पीटते रहे और गाली गलोच भी की।
सिक्योरिटी गार्ड ने भी नहीं किया बचाव
वहीं विशाल भाटिया का आरोप है कि सोसायटी में कई स्थानों पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते है। जबकि वारदात स्थल के पास भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। हालांकि सिक्योरिटी तैनात इसी लिए की जाती है, ताकि रेजिडेंट्स की सुरक्षा की जा सके। लेकिन अगर सिक्योरिटी गार्ड सेफ्टी नहीं कर सकते तो तैनात रखने का क्या फायदा है।
सोसायटी में रहना मुश्किल, पदाधिकारी भी शांत
राहुल ने कहा कि सोसायटी में रहना मुश्किल हो चुका है। इतनी महंगी सोसायटी में रहने के बावजूद वे सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि सोसायटी में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि वह अपने परिवार को अकेले घर पर छोड़कर नहीं जा सकते। वहीं इस मामले में ओमेक्स रेजिडेंसी सोसायटी के पदाधिकारी भी मामले को लेकर कोई एक्शन नहीं ले रहे। रेजिडेंट्स का आरोप है कि वह सिर्फ चुप करके तमाशा देखने में लगे हुए हैं।
महिला सुरक्षा कर्मी तैनात करने की सिफारिश
ओमेक्स रेजिडेंसी में रेजिडेंट्स द्वारा बनाई सोसायटी के पूर्व प्रेजिडेंट विपन जैन ने कहा कि बच्ची का झगड़ा होने के बाद महिलाओं का आपसी झगड़ा हुआ था। लेकिन सोसायटी में तैनात बाउंसर ने ही बीच पड़कर उनका बचाव किया है। सोसायटी के फैकल्टी हेड से बात की है। जल्द ही महिला रेजिडेंट्स की सेफ्टी के लिए रात को महिला सुरक्षा कर्मी तैनात करने की सिफारिश की गई है।