कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, चुनरी-प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली, 30 अगस्त:  राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दर्शन के लिए आए कुछ लोगों ने एक सेवादार की लाठियों और घूंसे मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 35 वर्षीय योगेन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत था।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे झगड़े की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ श्रद्धालु दर्शन के बाद योगेन्द्र से चुनरी-प्रसाद को लेकर उलझ गए। बात बढ़ने पर उन्होंने योगेन्द्र पर लाठी-डंडों और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। घायल अवस्था में उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है।

Leave a Comment