शराब पीने के बाद दो दोस्तों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे के सिर व मुंह पर वेपन से वार कर की हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 12 मई। मोहाली में एक घर में किराए पर रहते युवक की उसी की दोस्त ने हत्या कर डाली। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले बैठकर शराब पी, जिसके बाद उनका आपसी विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोस्त ने दूसरे दोस्त के मुंह व सिर में किसी वेपन से वार किए और फरार हो गया। खून से लथपथ युवक बेहोश हो गया। जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो लाश देखकर हैरान हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की पहचान हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले तुषार (22) के रूप में हुई है। थाना मोहाली की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

कैफे हाउस में काम करता था तुषार
पुलिस अधिकारी अनुसार तुषार मोहाली में किसी कैफे हाउस में काम करता था। वह अपनी एक महिला दोस्त के साथ सिटी दर्पण सोसाइटी में किराए पर रहता था। शनिवार रात को उसका एक अन्य दोस्त भी आया हुआ था। यहां उसने शराब का सेवन किया। इसके बाद इनका आपस में किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोस्त ने किसी चीज से तुषार के मुंह और सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिवार की कॉल न उठाने पर हुआ खुलासा
पुलिस मुताबिक तुषार का परिवार सुबह से उसे कॉल कर रहा था। कॉल न उठाने पर उन्होंने अपने किसी जानकार को तुषार के घर भेजा। वहां तुषार का शव खून से लथपथ था। इसके बाद परिवार को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। खरड़ डीएसपी करण सिंह संधू ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या का पर्चा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रभावित ज़िलों में बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा, डिप्टी कमिश्नरों के साथ की बातचीत जल स्रोत मंत्री द्वारा ज़िला प्रशासनों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश डिप्टी कमिश्नरों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कैंप स्थापित करने के हुक्म बच्चों, बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर डाक्टरी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा पशुओं के लिए अलग इंतज़ामों के अंतर्गत चारा और वैटरनरी सहूलतें यकीनी बनाने के हुक्म तरन तारन और फ़िरोज़पुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हरीके हैड्डवर्कस की चौबीस घंटे निगरानी के आदेश