अबोहर 13 मई। अबोहर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह जखमी हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचे तीन लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों गंभीर जख्मियों को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की टांग अलग हो गई। दूसरे का पैर बुरी तरह से कुचला गया। जिस कारण उन्हें रेफर कर ना पड़ा। जानकारी के अनुसार किल्लियांवाली निवास गणेश, गुरमेल व संदीप तीनों बाइक पर सवार होकर किल्लियांवाली की ओर जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बताया जाता है कि ट्रैक्टर वालों ने ही आसपास के लेागों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गणेश व संदीप की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक सवार तीन लोगों में हुई टक्कर, एक की टांग टूटी, दूसरे का पैर कुचला, हालत गंभीर
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं