बीती रात तीन सरकारी ट्यूबवेलों पर हुई केबल तथा अन्य सामान की चोरी
जीरकपुर 20 Feb पिछले कई महीनो से शहर में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है और अब सरकारी ट्यूबवेलों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। चोरों द्वारा हर हफ्ते सरकारी ट्यूबवेलों को अपना निशाना बनाते हुए वहां से केबल तथा अन्य बिजली के सामान की चोरी की जाती है।
बीती रात हुई एक ऐसी ही घटना में चोरों ने तीन सरकारी ट्यूबवेलों को अपना निशाना बनाते हुए वहां से केबल तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए वाटर सप्लाई विभाग के ठेकेदार कुलदीप सिंह ने बताया के जिन ट्यूबवालों को चोरों द्वारा अपना निशाना बनाया गया है उनमें से एकेएस 1, एकेएस 2 तथा प्रीत कॉलोनी वाले स्टेडियम में स्थित सरकारी ट्यूबल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों स्थानों से चोरों द्वारा करीब 70000 रुपए कीमत का सामान चोरी हुआ है। इस चोरी की घटना का सुबह पता चला जब उन्होंने जाकर ट्यूबवेल चलने की कोशिश की तो देख के वहां से केबल गायब थी तथा किटकैट भी चोरी हो चुके थे। लेकिन फिर भी ज्यादा समय के लिए जल्द सप्लाई प्रभावित नहीं होने दी गई और तुरंत सामान मंगवा कर जल सप्लाई शुरू करवा दी गई थी। उन्होंने बताया कि जो ट्यूबवेल एकेएस 2 में लगा हुआ है, वहां पर अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है। ठेकेदार के अनुसार इन चोरी की घटनाओं की सूचना नगर कौंसिल अधिकारियों को दे दी गई है और इस संबंधी पुलिस को सूचित करने के लिए अधिकारियों को बोल दिया गया है।आगे की कार्यवाही नगर कौंसिल के अधिकारी ही करेंगे। यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि शहर में लगे हुए सरकारी ट्यूबवेल अब राम भरोसे ही चल रहे हैं क्योंकि बार-बार चोरी होने के बाद भी ना तो उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रबंध किए गए हैं और ना ही पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की गई है।