watch-tv

लुधियाना में जज की कोठी में चोरी, कीमती सामान चोरी, डीवीआर बंद करके की वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 अक्टूबर। लुधियाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही। जिस कारण शहर के लोग अब खुद को अनसेफ महसूस करने लगे हैं। शहर में एक नया चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल, घुमारमंडी में पड़ते माया नगर इलाके में चोरों द्वारा एक जज की कोठी में चोरी की वारदात कर दी गई। जहां से चोरों द्वारा कीमती सामान चोरी कर लिया गया। वारदात के समय मान्नीय जज शहर से बाहर गए हुए थे। चोरों द्वारा कोठी से एक एलईडी, तीन मोबाइल, छह कीमती घड़ियां व अन्य सामान चुरा लिया गया। जब मान्नीय न्यायधीश का गनमैन कोठी आया तो उसे वारदात का पता चला। थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने गनमैन सौरव कुमार की शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मान्नीय न्यायधीश द्वारा माया नगर में किराए पर कोठी ली हुई है। 27 सितंबर को मान्नीय न्यायधीश परिवार समेत कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। इसी बीच 9 अक्टूबर को उनका गनमैन सौरव कोठी पर आया तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था, जबकि कीमती सामान गायब भी था।

डीवीआर बंद करके की वारदात
वहीं जांच के दौरान पता चला है कि चोरों द्वारा वारदात करने क दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को बंद कर दिया गया था। हालाकि पुलिस द्वारा डीवीआर को कब्जे में लेकर फुटेज चैक की जा रही है। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। एसएचओ बलविंदर कौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment