8 अक्टूबर –लुधियाना के नूर वाला रोड स्थित कासाबाद चौक पर मंगलवार देर रात चोरों ने दो घंटे में चार दुकानों के शटर तोड़ चोरी को अंजाम दिया। वारदात रात 2 बजे से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने किराना स्टोर, मोबाइल शॉप और गिफ्ट शॉप को निशाना बनाया। किराना स्टोर से करीब 35 हजार रुपए नकद, गिफ्ट शॉप से 25 हजार रुपए और मोबाइल शॉप से कई मोबाइल चोरी हुए हैं।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत थाना मेहरबान पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में एक युवक दुकान के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता नजर आ रहा है, जबकि बाकी तीन आरोपी अंदर घुसकर कैश और सामान समेटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी।
अब सवाल ये उठ रहा है कि नूर वाला रोड जैसे व्यस्त इलाके में देर रात चोरों को दो घंटे तक कैसे खुली छूट मिली। इलाके में गश्त करने वाली टीम वारदात के दौरान कहां थी, इस पर सवाल उठ रहे हैं।CCTV फुटेज मिलने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दुकानदार सुरजीत सिंह ने कहा ने वारदात के बाद कहा कि हर रात डर लगा रहता है कि अगली बारी किसकी दुकान की होगी। पुलिस सिर्फ रिपोर्ट लिखती है, कार्रवाई नहीं होती। राकेश शर्मा जो इलाके के निवासी है, उन्होंने कहा कि दो घंटे तक चोरी होती रही और किसी को खबर तक नहीं हुई, ये सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
मोबाइल शॉप के मालिक राजीव जैन ने कहा कि बोले मेरी दुकान से 6 मोबाइल चोरी हुए। CCTV में चेहरा साफ दिख रहा है, फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, ये पुलिस की लापरवाही है।
थाना मेहरबान के प्रभारी ने बताया CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्धों की पहचान कि गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
