watch-tv

नाबालिगा के साथ युवक ने की छेड़छाड़, परिवार को पीटा, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा किया चौकी का घेराव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 मई। जनकपुरी गली नंबर 8 में एक युवक पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता के परिवार का कहना है कि जब उन्होंने युवक का विरोध किया तो कुछ दुकानदारों ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट की। जिस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने हलकी धाराओं पर पर्चा दर्ज किया और  आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं किया जा रहा। पुलिस द्वारा एक्शन न लेने पर उन्होंने चौकी जनकपुरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जाम लगाया। जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी से इलाके के एक युवक ने छेड़छाड़ की। गंदे कमेंट्स किए। किशोरी ने घर आकर उन्हें घटना की जानकारी दी। जैसे ही वह उस युवक से पूछताछ करने गए तो उक्त युवक भाग गया। उसे रोककर जब पूछताछ करनी चाही तो आसपास के दुकानदार उनसे मारपीट करने लगे। उन लोगों ने मुस्लिम धर्म और समुदाय के बारे भी कटू शब्द इस्तेमाल किए। शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने युवक व हमलावरों पर एक्शन नहीं लिया। वह पुलिस चौकी में अपनी शिकायत पर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग लेकर आए थे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है लेकिन हल्की धाराएं लगाई हैं। आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण ही आज सड़क जाम कर धरना दिया जा रहा है। उधर, इस मामले में जनकपुरी पुलिस चौकी के इंचार्ज कपिल शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले मामला दर्ज कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

Leave a Comment