26 सितम्बर–
जालंधर के चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। ट्रक के नीचे बाइक आने से उसकी दोनों टांगें कट गई हैं। शुक्रवार दोपहर को हुए इस हादसे के बाद जालंधर-अमृतरस हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और उसकी बाइक को ट्रक के नीच से निकाला। पुलिस ने युवक को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उसकी जेब से मिले मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग। पुलिस ने ट्रक से नंबर को ट्रेस करने के बाद उसे पकड़ लिया है। आगे की जांच के लिए उसे थाना रामा मंडी ले जाया गया है। यहां पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। रामा मंडी थाना पुलिस का कहना है कि अभी ड्राइवर आर्मी की गाड़ी की वजह से एक्सीडेंट होने का कह रहा है। इस एंगल से भी जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार युवक की काले रंग की पल्सर बाइक (PB 08 E, E-6862) बेकाबू होकर ट्रक के अगले टायरों के नीचे आ गई। इससे युवक की टांगें टायरों के नीचे आ गईं। पुलिस का कहना है कि युवक को मुश्किल से बाहर निकाला गया। उसकी टांगें बुरी तरह से लटक चुकी थीं, हालांकि उसका धड़ टायरों के नीचे आने से बच गया। पुलिस हिरासत में ड्राइवर ने कहा कि दुर्घटना के समय एक आर्मी की गाड़ी साथ आ रही थी और उसकी साइड लगने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, इस आरोप पर पुलिस का कहना है कि अगर आर्मी की गाड़ी की वजह से हादसा होता तो आर्मी वाले मौके पर जरूर रुकते, लेकिन वे नहीं रुके और चले गए।
