श्मशान घाट में ताए की अस्थियां लेने गए युवक की गोलियां मारकर हत्या, पहले ही घात लगाकर बैठे थे बदमाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 29 नवंबर। पटियाला में श्मशान घाट में ताए की अस्थियां लेने आए युवक पर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चला दी गई। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर श्मशान घाट में ही घात लगाकर बैठे थे। वारदात के बाद वह कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 29 साल के नवनीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक नवनीत सिंह सनौरी अड्डे पर होटल में काम करता था। मामले की सूचना मिलने पर पटियाला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर हुए दो फायर

पुलिस अफसरों के अनुसार हमलावरों द्वारा मौके पर 315 बोर के जरिए 2 गोलियां चलाई। आरोपियों ने शॉल लिया था और मंकी कैप पहनी हुई थी। वह पहले ही वारदात की तैयारी में थे। इस दौरान जैसे ही नवनीत श्मशान घाट में दाखिल हुआ तो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार 2 हमलावार सफेद रंग की गाड़ी में आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*