अमृतसर : भागते हुए आए युवक ने फिल्मी-अंदाज में स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर खुद को गोली मारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वीआईपी के साथ आए गनमैन से पिस्टल छीनकर सिर में मार ली गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अमृतसर 22 सितंबर। यहां स्वर्ण मंदिर परिसर में हैरान करने वाला हादसा पेश आया। भागते हुए परिसर में आए एक युवक ने वहां खड़े वीआईपी के गनमैन की पिस्टल छीन ली। जब तक लोग उसे पकड़ते, युवक ने फौरन अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए श्री गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

जानकारी के मुताबिक एक वीआईपी गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आए थे। उनके साथ गन मैन भी मौजूद थे। वीआईपी तो अंदर माथा टेकने चले गए और गनमैन बाहर ही गलियारे के पास रुके रहे। इसी बीच एक युवक भागते हुए आया और गनमैन की पिस्टल छीनकर खुद को गोली मार ली। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।

बताते हैं कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी भागकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि तब तक युवक वहीं गिर गया था। उसके सिर पर गोली लगी थी। थाना गलियारा की पुलिस के अनुसार खुद को गोली मारने वाला व्यक्ति गैर-पंजाबी लग रहा है।

मामला पेचीदा बना :

यह हादसा स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा के नजरिए से गंभीर माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है कि युवक कहां से आया था। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिस जगह युवक ने खुद को गोली मारी है, वह स्वर्ण मंदिर के फ्रंट पर है, जहां दुकानें भी हैं। इसे प्रवेश द्वार भी कहते हैं और यहां वीआईपी पार्किंग की भी व्यवस्था है। यहां हर समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। जबकि पुलिस अधिकारियों का कार्यालय भी यहीं है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालिया घेरे में आ गई है।

————

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी