पंजाब 30 अप्रैल। मुक्तसर के गांव बलमगढ़ में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था और खेती-बाड़ी का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जगदीप सिंह (35) के रूप में हुई है। घटना बुधवार की सुबह की है। जगदीप सिंह मोटरसाइकिल पर पंचायत में राजीनामे के लिए जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही तीन-चार लोगों ने उसे घेर लिया।
चाकू से उसके गले पर वार
आरोपियों ने तेजधार चाकू से उसके गले पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव के यादविंदर सिंह के अनुसार, एक दिन पहले जगदीप का स्कूल के नजदीक कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। मामला पंचायत और पुलिस थाने तक पहुंचा था। पंचायत ने गांव में ही राजीनामा करवाने का फैसला लिया था। इसी के लिए बुधवार की सुबह का समय तय किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।