watch-tv

जान से मारने आए बदमाशों को नौजवान ने दलेरी से भगाया, ताबड़तोड़ की फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 3 फरवरी। जालंधर के शहीद बाबा दीप सिंह नगर के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए पीड़ित ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन किसी भी आरोपी को गोली नहीं लगी। घटना के बाद रविवार देर रात जब घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने मामले की जांच की।

तेजधार हथियारों से गाड़ी के शीशे तोड़े
मिली जानकारी के अनुसार ये सारा घटनाक्रम बीते दिन शुक्रवार का है। मगर रविवार को जब उक्त घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि पहले बाइक पर सवार तीन आरोपी तेज धार हथियार लिए रेकी कर रहे होते हैं। इतने में जब एक एक्सयूवी पर सवार होकर युवक आता है तो आरोपी उसका पीछा करने लग जाते हैं। जब वह थोड़ा आग जाकर गाड़ी रोकता है तो बाइक सवार युवक अपना बाइक उसकी गाड़ी के आगे लगा देते हैं। जिसके बाद तीनों आरोपी उतर कर गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर देते हैं।

बचाव के लिए एक्सयूवी सवार ने की फायरिंग
बता दें कि जब आरोपियों का हमला उग्र हो गया तो पीड़ित ने अपना हथियार निकाल लिया। पहले उसने कार के अंदर से हवाई फायरिंग की। फायरिंग हुई तो बाइक सवार आरोपी वहां से भागने लगे। जिसके बाद आरोपियों के फरार होने तक पीड़ित ने फायरिंग की। थाना 8 के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- फायरिंग की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को बयान दर्ज कराने के लिए कई बार बुलाया गया है। लेकिन उसने अभी तक बयान दर्ज नहीं कराया है। बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment