जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में तैयार फ्लाईओवर पर लिया जाएगा ट्रॉयल
जीरकपुर 28 Dec : चंडीगढ़-अम्बाला हाइवे पर सिंघपुरा चौंक के नदजीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम अंतिम चरम पर पहुंच गया है। फ्लाईओवर के एक तरफ के रेम्प का काम चल रहा है जोकि एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में तैयार फ्लाईओवर पर ट्रॉयल लिया जाएगा जिसके बाद इस फ्लाईओवर को दोनों तरफ से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। अभी एक तरफ से चंडीगढ़ से अम्बाला की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को गुजारा जा रहा है। फ्लाईओवर दोनों तरफ से चालू होने के बाद फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर जाम की समस्या कम हो जाएगी। फ्लाईओवर बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट सुपरवाइजर का कहना है कि फ्लाईओवर तैयार होने के बाद ट्रायल लिया जाएगा। सेफ्टी पैरामीटर चेक करने के बाद और रहती कमी को दूर किया जाएगा जिसके बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। अभी फिलहाल एक तरफ के रैम्प का काम चल रहा है जोकि फाइनल स्टेज पर है।
कोट्स
एक सप्ताह में सिंघपुरा फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा। रेम्प बनाने का काम फ़ाइनल स्टेज पर चल रहा है। अभी चंडीगढ़ से अम्बाला की तरफ जाने वाला ट्रेफिक आधे तैयार फ्लाईओवर से गुजर रहा है। फ्लाईओवर कम्प्लीट होने के बाद अम्बाला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी ऊपर से गुजारा जाएगा ।
संजीव कुमार, प्रोजेक्ट सुपरवाइजर, जीकेसीपीएल