जीरकपुर, 30 अगस्त-
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था से नाराज सैनी विहार फेस-3 की महिलाओं ने शुक्रवार को नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी दफ्तर का रुख किया लेकिन अधिकारी ने मीटिंग की बात कह कर महिलने से मना कर दिया। सोसायटी की महिलाओं का कहना है कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले अपनी मनमानी कर रहे है जिसके चलते उन्हें परेशानी होती है। दरअसल सैनी विहार फेस-3 की महिलाएं इस बात पर अड़ी हुई है कि जब नगर परिषद ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए टेंडर लगा दिया है तो सरकारी गाड़ियों को भेजकर कूड़ा उठाने का काम किया जाएग। नगर परिषद के दफ्तर पहुंची महिलाओं का आरोप है कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवक मनमर्जी से काम करते हैं, कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अपनी मर्जी से पैसे बढ़ा लेते है और महीने में कुछ दिन ही कूड़ा उठाने आते है। महिलाओं का कहना है कि करीब 26 दिन पहले नगर परिषद दफ्तर के अधिकारियों से मुलाकात की थी तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि टेंडर लगते ही सरकारी गाड़ियों से कूड़ा उठाया जाएगा।
मामले संबंधी जानकारी देते निधि बलूनी, मीनू, अनुराधा, दलजीत, उमा जोशी, गंगा जोशी, रेखा और अन्य ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाले सफाई सेवक हफ्ते में दो या तीन बार ही आते हैं और जब आते तो काम अधूरा कर के चले जाते हैं। उन्होने कहा कि पहले भी उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया गया था अब सेनेटरी इंस्पेक्टर राम गोपाल ने कल सुबह व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। निधि बलूनी ने कहा कि यदि शनिवार सुबह तक कोई विकल्प नहीं निकाला जाता तो सुबह 11 बजे कूड़ा सड़क पर गिरा दिया जाएगा।
निजी तौर पर कूड़ा उठाने वाले देते है धमकी
नगर परिषद दफ्तर पहुंची महिलाओं का आरोप है कि निजी तौर पर घर -घर से कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवकों द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है कि वे किसी भी हालत में सरकारी गाड़ी नहीं चलने देंगे। घूमकर हमे ही कूड़ा उठाने के लिए आना पड़ेगा। महिलाओं ने कहा कि उनकी सोसायटी में कूड़ा उठाने का काम नगर परिषद को करना चाहिए। नगर परिषद को जल्द से जल्द डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम अलॉट कर देना चाहिए।
कोट्स
अगर सैनी विहार फेस -3 से पिछले एक महीने से कूड़ा नहीं उठ रहा तो उसकी जिम्मेदारी सेनेटरी ब्रांच की है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के काम के लिए लगाया गया टेंडर खुल गया है, 600 पन्नो की फाइलें है और तीन कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। अगले सप्ताह हम अपने स्तर पर फाइल वर्क पूरा करके भेज देंगी और यह काम सरकार के स्तर पर होना है।
चरणपाल सिंह, एमई नगर परिषद जीरकपुर।