पंजाब/यूटर्न/3 अगस्त: अमृतसर में वेरका थाने की प्रभारी अमनजोत कौर पर शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वे बुरी तरह से जखमी हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, वेरका थाना प्रभारी अमन जोत सूचना मिलने पर दो गुटों का झगड़ा सुलझाने पहुंची थीं। वहां आरोपियों ने उल्टा थाना प्रभारी पर ही तलवारों और दातरों से हमला कर दिया। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी की जा रही है। पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने थाने की महिला एसएचओ पर हमला कर दिया। घायल महिला एसएचओ को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने चुप्पी साध ली है। वहीं, हमला करने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
झगड़े की सूचना पर गए थे एसएचओ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना अमृतसर के वेरका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्दल की है। बीती रात गांव मुद्दल में दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसकी सूचना वेरका थाने को भेजी गई। वेरका थाने के एसएचओ ए.के. सोही मौके पर पहुंचीं। रात का समय होने के कारण वह वर्दी में नहीं थीं। इस दौरान एक गुट ने एसएचओ पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार हमला करने वाले बदमाशों ने दातर के साथ महिला एसएचओ ए.के. सोही पर हमला किया। दातर उनके कान पर लगी। जिसके बाद वे गंभीर घायल हो गई। मौके पर साथ पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें उठाया और अमनदीप अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
————-
